एप डाउनलोड करें

आमेट खबर : आईडाना के ग्राम भाकरोदा से आगरिया वाया सपराव गुड़ा को जानें वाली मुख्य सड़क लापरवाह हुई : जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 27 Dec 2020 11:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । ग्राम पंचायत आईडाना के ग्राम भाकरोदा से आगरिया वाया सपराव गुड़ा को जानें वाली मुख्य सड़क का निर्माण आज से 7 वर्ष पूर्व सन 2013 में हुआ था। इस सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया। निर्माण  के बाद से ही उक्त सड़क की देखभाल करना विभागीय द्वारा जरूरी नही समझा। इस सड़क पर रामलाल रेबारी के घर के सामने तीन तीन फीट के गड्ढे हो रहे तथा रेबारियों की बस्ती से आने वाला पानी सभी तरह का पानी नालियों के अभाव में बारह महीने इन खड्डे में भरा रहता। गंदे पास के कारण क्षेत्र मे बीमारी फैलने का हमेशा अंदेशा बना रहता। यह सड़क आगरिया, पर्वती, दोवड़ा, पिपलिया से आने वाले सैकड़ों वाहनों का मुख्य मार्ग है, जंहा से सैकड़ों डम्पर, ट्रक, ट्रोले मार्बल से लदे जाते है तथा इस मार्ग से जाने वाले मार्बल्स से लाखो रुपये की रायल्टी से सरकार को भारी लाभ हो रहा है। गांव के इंदर सिंह, कालूराम विक्रम सिंह, मनोहर सिंह, रामलाल, शांतिलाल, गोविंद, तेजसिंह आदि ने सार्वजनिक विभाग से इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next