आमेट । नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 17 के पार्षद राजेन्द्र जैन, समाजसेवी शोभालाल आच्छा, राकेश हिरण, प्रकाश बांटिया, गोविंद मालू व प्रकाश मालू सहित वार्ड की महिलाओं तथा बालिकाओ ने कोरोना वॉरियर्स श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत व मॉनिटरिंग अधिकारी श्री देवीलाल खटिक का इकलाई, तिलक व पुष्पों द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया शिक्षक मुकेश वैष्णव ने पालीवाल वाणी बताया कि नोडल अधिकारी श्री प्रहलाद चंद्र शर्मा के निर्देशन में नगर के सभी वार्ड में शिक्षक निगरानी दलों में कोरोना वोरियस के रूप में कोरोना महामारी के इस दौर में लोगो को जागरूक कर कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी रखने व सुरक्षा उपाय बताये जा रहे हैं एवं बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों को विभिन्न सेंटर पर क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!