राजसमन्द

श्री गिरीश पालीवाल को मिला सह संयोजक का पद -छाया कार्यकर्ताओं में उत्साह

devakishan paliwal-devnarayan paliwal ... ✍
श्री गिरीश पालीवाल को मिला सह संयोजक का पद -छाया कार्यकर्ताओं में उत्साह
श्री गिरीश पालीवाल को मिला सह संयोजक का पद -छाया कार्यकर्ताओं में उत्साह

राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग दिनांक 8 जून सांय से 11 जून सांय तक बांसवाड़ा शहर के मंदारेश्वर रोड स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में समापन हुआ। संगठन के अभ्यास वर्ग में कुल 4 दिन में विभिन्न सत्र आयोजित हुए एवं सत्रों के माध्यम से परिषद के कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यो के बारे में बताया गया। प्रांत अभ्यास वर्ग में चित्तोड़ प्रांत के 15 जिलों से कुल 273 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया राजसमंद से भी 8 कार्यकर्ता प्रांत अभ्यास वर्ग में उपस्थित हुए। प्रांत अभ्यास वर्ग में चित्तौड़ प्रांत में नवीन दायित्व प्रदान किए। जिसमे राजसमंद जिले में भी नवीन दायित्व सौंपे गए। जिसमें उदयपुर विभाग सह संयोजक का दायित्व राजसमंद के निवर्तमान जिला संयोजक गिरीश पालीवाल को सौंपा गया।

उल्लेंख है कि श्री गिरीश पालीवाल वर्ष 2017 से अभाविप राजसमंद के जिला संयोजक के पद पर रहते आपके कार्यकाल के दौरान पूरे जिले अभाविप का काम बहुत ही शानदार तरीके किया ओर सौंपा गया कार्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूत करने का दायित्व बखूबी निभाया। साथ ही अभी हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव में भी श्री गिरीश पालीवाल के नेतृत्व में संगठन ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज कराते हुए राजसमंद जिले में 24 में से 22 पदों पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जीत दर्ज कराकर तहलका मचा दिया था यह कमाल श्री गिरीश पालीवाल ओर कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा था। आपके कुशल नेतृत्व के कारण ही संगठन के उच्च पदाधिकारियों ने श्री गिरीश पालीवाल को परिषद उदयपुर संभाग की नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई। अब पालीवाल राजसमंद के साथ ही उदयपुर परिषद का भी काम देखेंगे।

● पुत्र भी चला पिता के नक्शे कदम पर

विशेष बात यह है कि श्री गिरीश पालीवाल बचपन से ही संगठन के कार्यो में सक्रिय रहे है। आपके पिताजी श्री दिनेश पालीवाल भी राजसमंद सहित मेंवाड में भाजपा के दिग्गज नेता के रूप में गिनती होती है। श्री दिनेश पालीवाल भी राजसमंद नगर परिषद के पूर्व सभापति रहते कई विकास कार्य किए जाने के कारण आज भी जनता के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय भाजपा नेता ओर पालीवाल समाज में भामाशाह के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहे है। राजसमंद जिले सहित कई शहरों में श्री गिरीश पालीवाल के बारे में चर्चा है कि पुत्र भी पिता के नक्शे कदम पर चल कर अभी से नाम रोशन कर रहा है। आने वाले समय में राजसमंद का चमकता हुआ सितारा दिखाई देगा।

● अनेक संगठनों ने दी बधाई

श्री गिरीश पालीवाल के विभाग सह संयोजक बनने पर जेलागढ़ विकास समिति मंडा, शिवदल मेवाड़ राजसमंद, यूनाइट ग्रुप राजसमंद, सहित 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समूह सहित कई संगठनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-devakishan paliwal-devnarayan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News