राजसमन्द

बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कांकरोली में होगा

कमलेश पालीवाल
बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कांकरोली में होगा
बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कांकरोली में होगा

कांकरोली (राज.)। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल कार्यकर्ताओ की एक बैठक कांकरोली स्थित मधुकर कार्यालय मे बजरंग दल प्रान्त प्रमुख श्री भवरलाल जणवा, विभाग संयोजक श्री गजेन्द्र पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। जिला मंत्री श्री भगवतीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी 31 दिस. 2016 से 08 जन. 2017 तक कांकरोली स्थित विद्या निकेतन स्कुल प्रांगण में बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा। जिसमें चित्तौड प्रांत के सभी जिलांे के चुनिंदा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण लेने कहा-कहा से आयेगे

प्रशिक्षण वर्ग राजसमंद जिले सहित शाहपुरा, कोटा, झाालावाड, भवानी मंडी, किषनगढ, अजमेर, ब्यावर, नसीराबाद, भीलवाडा, असीन्द, चित्तौड, उदयपुर, डुॅगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, निंबाहेडा, भींडर, मावली, झाडोल, सलुंबर, सहित संपुर्ण प्रांत के चयनित कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण में क्या होगा

कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण मे शारीरिक विकास हेतु दण्ड युद्ध, निःयुद्ध, लक्ष्य भेद, बाधा पार, आदि प्रषिक्षण के साथ बौद्धिक विकास हेतु सामुहिक चर्चा व कानुनी जानकारी, प्रांतः तथा राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियो का मार्गदर्शन मिलेगा। आयोजन को लेकर बजरंग दल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख श्री भवंरलाल जणवा ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ के विचार व भावनाएं सही होती है पर प्रषिक्षण के बिना उनकी उर्जा और उनका उत्साह दिशाहीन हो जाता है ऐसे प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण कर सही दिशा प्रदान की जाती है। आवश्यक व्यवस्थात्मक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में सर्वश्री विभाग संयोजक श्री गजेन्द्र पालीवाल, बजरंग दल जिला सह संयोजक मनीष छापरवाल विहिप जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी, ग्रामीण प्रखंड उपाध्यक्ष अंबालाल चपलोत, बजरंग दल नगर सह संयोजक आकाश सहलोत, नगर सुरक्षा प्रमुख दीपक छीपा, किषोर नगर खंड अध्यक्ष जीवनसिंह चारण, बजरंग दल नगर संयोजक भरत वैष्णव, तरुण सोनी, सन्नी साहु सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-कमलेश पालीवाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News