राजसमन्द

आईका फाउण्डेशन एवं स्पेशल ओलम्पिक यंग एथेलेट्स टीम ने किया मूल्यांकन

paliwalwani
आईका फाउण्डेशन एवं स्पेशल ओलम्पिक यंग एथेलेट्स टीम ने किया मूल्यांकन
आईका फाउण्डेशन एवं स्पेशल ओलम्पिक यंग एथेलेट्स टीम ने किया मूल्यांकन

राजसमंद। आईका फाउण्डेशन एवं स्पेशल ओलम्पिक यंग एथेलेट्स टीम द्वारा द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय का विजिट किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में 8 वर्ष तक के बच्चों का उनमें खेल के प्रति प्रेरित करने के लिये माता-पिता के साथ मूल्यांकन किया गया। आईका फाउण्डेशन से प्रोफेसर कल्पना शर्मा, निदेशक अमेटी यूनिवर्सिटी नोयड़ा अंशुल मेहरोत्रा एवं खुशलानी आनन्द रिसर्च असिसटेन्ट का विशेश बच्चों द्वारा तिलक लगाकर व इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रोफेसर कल्पना शर्मा ने संक्षिप्त में बताया कि सम्पूर्ण भारत में 8 वर्ष तक के बच्चों का मूल्यांकन कर उनमें खेल की भावना को जगाना है। ताकि ये बच्चे बचपन से ही शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारेंगे तो उन्हें जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में बहुत मदद मिलेगी। सरकार द्वारा भी इन बच्चों को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग भी मिलता रहेगा। संस्थापक सचिव ने संस्था की गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों में शिक्षा के साथ क्रिकेट, सीटिंग वॉलीबाल, नृत्य, चित्रकला एवं एथलीट में छिपी प्रतिभाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर उमेश चन्द्र भाण्ड, अनिता परियानी, चन्दन कंवर, मंजू, उमेश, रेनुका, देवेन्द्र, छोटी, सरसी तथा नन्दू आदि उपस्थित थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News