राजसमन्द

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का शक्ति प्रदर्शन आज - होंगे कई आयोजन

महावीर व्यास
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का शक्ति प्रदर्शन आज - होंगे कई आयोजन
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का शक्ति प्रदर्शन आज - होंगे कई आयोजन

राजसमंद। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की ओर से आज 28 मई रविवार को महारैली का ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की रैली राजसमंद, कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी। जो राजनगर 100 फीट रोड तक शहर का भ्रमण करती हुई जाएगी। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से युवा टीम दो निजी बसों में सवार होकर आयोजन स्थल के लिए रवाना हुई। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के तत्वाधान में प्रभु श्री द्वारकाधीश जी की पावन धरा कांकरोली में राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है, आप सभी से करबद्ध अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शोभायात्रा को भव्य से भव्यतम और सफल बनावे।

शोभायात्रा का धर्मसभा में परिवर्तन

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के अध्यक्ष श्री योगेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि शोभायात्रा मे ंलगभग 20 हजार युवा शक्ति शामिल होकर जहां एकता का प्रदर्शन करेगी, वही वरिष्ठजन धर्मसभा को संबोधित कर ब्रह्मशक्ति का शखनांद करेगे। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शोभायात्रा और धर्मसभा का आयोजन भी होगा। रैली में भाग लेने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज विगत एक माह से सतत् जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ, जिसका सफल संचालन ओर शक्ति प्रदर्शन आज दिखाई देगा।

महाराष्ट्र की प्रसिद्ध पार्टी आकर्षण का केंद्र होगी

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की ओर से रैली में महाराष्ट्र की प्रसिद्ध नासिक ढोल, तासा पार्टी के 70 सदस्यों का एक दल भी युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। प्रसिद्ध नासिक ढोल, तासा पार्टी अपनी शानदार प्रस्तृति के कारण भारतवर्ष में रिकार्डतोड प्रदर्शन कर कर जनता के बीच अपनी अलग पहचान स्थापित करने में माहिर हो चुकी है। ढोल, तासा जब सुर ओर ताल में बजते है तो युवा अपने आप को रोक नहीं पाते है ओर नृत्य करे बिना चैन से रह नहीं पाते है।

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का स्थापना दिवस भी

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के स्थापना दिवस का तीसरा वर्ष भी हो रहा है। तीसरे वर्ष में इस रैली में समाज के हजारों युवाओं का हुजूम जब शहर से गुजरेगा तो पुरा शहर जयकारों से गूंज उठेगा। रैली के समापन के पश्चात् राजसमंद स्थित राजनगर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में धर्मसभा का आयोजन होगा। इस मौके समाज के मौजूद समाजसेवी अपना उदबोधन देंगे। इस मौके पर समस्त ब्राह्मण समाज के कई राजनेता, अधिकारी, समाजसेवी एवं भामाशाह अपने अनुभव के साथ युवाओं का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

आप सबने आयोजन को सफल बनाने की अपील की

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पालीवाल के तत्वाधान में सभी युवा, समाजसेवी सर्वश्री जमनालाल पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, पिंटु जोशी, वेंदात जोशी, कमलेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, गणेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, मुकेश पुरोहित, अर्जून जोशी, देवीलाल जोशी, भैरूलाल पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, यश पालीवाल, गिरिराज पालीवाल, अरविन्द पालीवाल, संजय पालीवाल, प्रकाश बागोरा, गोर्वधन बागोरा, अनिल बागोरा, घनश्याम बागोरा, भंवर बागोरा, राजकुमार बागोरा, प्रवीण बागोरा, दिलिप जोशी, राकेश बागोरा, पुरण बागोरा, पंकज बागोरा, धनराज बागोरा, जितेन्द्र बागोरा, लीलाधर पालीवाल (बागोरा रॉयल्स), सुनील पालीवाल, भंवर पालीवाल, भुपेन्द्र पुरोहित, राजेश पालीवाल, ब्रज सुंदर जोशी, हितेश पालीवाल, दिलिप पालीवाल, अशोक पालीवाल, ओम पालीवाल, दिलीप पालीवाल, गिर्राज पालीवाल, विजय पालीवाल, रणजीत जोशी, मुरलीधर बागोरा, भावेश पालीवाल, भरत पालीवाल, धनश्याम पालीवाल, लव पालीवाल, सुरेश पालीवाल, अशोक पालीवाल, डीके पालीवाल, चंद्रप्रकाश पालीवाल, शांतनु पालीवाल, गिरिराज पालीवाल, कमलेश पालीवाल (ओडन), विनोद जोशी, दिलिप कुमार व्यास, जिगर पालीवाल, चेतन पालीवाल, भुपेन्द्र पुरोहित, महेश मेनारिया, प्रवीण पानेरी, गणपत मेनारिया, राजु मेहता, ओमप्रकाश पाणेरी, दिपक पालीवाल, लोकेश पालीवाल, विष्णु पालीवाल, हेमन्त पालीवाल, दिनेश पालीवाल, चिराग पालीवाल, राजेश पालीवाल, दीपक पालीवाल, मनीष पालीवाल, कुंदन पालीवाल, विजय पालीवल, नरेश पालीवाल, अर्जून पालीवाल एवं आप ओर हम आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का शक्ति प्रदर्शन आज-होंगे कई आयोजन 

- युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का तीसरा स्थापना वर्ष
- रैली, शोभायात्रा व धर्मसभा होगी
- नासिक ढोल टीम मुख्य आकर्षण
- महाराष्ट्र से युवा टीम कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
- दिनांक :- 28 मई 2017
- समय :- दोपहर 2.00 बजे से
- स्थान :- द्वारकाधीश मंदिर (कांकरोली) से

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News