राजस्थान

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़नी चाहिए- श्री अनिल पालीवाल

Sanjay Paliwal
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़नी चाहिए- श्री अनिल पालीवाल
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़नी चाहिए- श्री अनिल पालीवाल

जोधपुर (राज.)। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग की ओर से पालीवाल समाज का संभाग स्तरीय दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को प्रतापनगर स्थित पालीवाल भवन में आयोजित किया गया। इसमें 280 प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रतिभाओं को वैश्विक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। प्रतिभाओं के सम्मान से लोगों को प्रेरणा मिलती है।

कोटा में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर संभव प्रयास- श्री प्रमोद कुमार पालीवाल

अध्यक्षता करते हुए सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर के आईजी श्री अनिल पालीवाल ने पालीवाल समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं समाज का गौरव होती हैं। उनसे समाज को नई दिशा मिलती है। प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़नी चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोटा में समाज के बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। फलोदी क्षेत्र के सर्वश्री अध्यक्ष राधाकिशन बुणिया, देवकरण पुनध, मालाणी अध्यक्ष लूणाराम छिरक, कोरणावटी अध्यक्ष दीपाराम कुलधर, जोधपुर संभाग अध्यक्ष मुकेश पालीवाल सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। इस मौके पर सर्वश्री कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकमीचंद गगाड़ी, उपाध्यक्ष मोहनलाल दयाकौर, छगनलाल चेराई, दुर्गाप्रसाद रैण, सचिव देवीकिशन काकेलाव, कोषाध्यक्ष संजय शिवगंज, संरक्षक नथमल पालीवाल, पवन पालीवाल चेराई, ललित पालीवाल जालोड़ा, सुरेश पालीवाल सिणली, जिला महासचिव जितेन्द्र पालीवाल सहित समाज के कई गणमान्य समाजबंधु की मौजूदगी में पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बेहद सफल रहा।

प्रतिभाओं को सम्मानित किया

संभाग स्तरीय पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2016-17 का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल नवयुवक मंड़ल जोधपुर संभाग द्वारा जोधपुर में पालीवाल समाज, जोधपुर संभाग सत्र 2016-17 के कक्षा 10 वीं, 12 वीं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण, आई.आई.टी., ए,आई.पी, एम.टी., आर.पी.एम.टी, यू.जी एण्ड पी.जी. इत्यादियों का राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। 

पालीवाल वाणी कें संवाददाता श्री संजय पालीवाल सम्मानित

जोधपुर (राज.)। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग की ओर से पालीवाल समाज का संभाग स्तरीय दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह में पालीवाल वाणी कें संवाददाता, दबंग, जुझारू, युवा समाजसेवी श्री संजय पालीवाल को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, कार्सक्रम की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर के आईजी श्री अनिल पालीवाल, राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पालीवाल, फलोदी क्षेत्र के सर्वश्री अध्यक्ष राधाकिशन बुणिया, देवकरण पुनध, मालाणी अध्यक्ष लूणाराम छिरक, कोरणावटी अध्यक्ष दीपाराम कुलधर, जोधपुर संभाग अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकमीचंद गगाड़ी, उपाध्यक्ष मोहनलाल दयाकौर, छगनलाल चेराई, दुर्गाप्रसाद रैण, सचिव देवीकिशन काकेलाव, कोषाध्यक्ष संजय शिवगंज, संरक्षक नथमल पालीवाल, पवन पालीवाल चेराई, ललित पालीवाल जालोड़ा, सुरेश पालीवाल सिणली, जिला महासचिव जितेन्द्र पालीवाल इस अवसर पर मौजूद थे।

बालेसर. जोधपुरके प्रतापनगर में आयोजित पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह में बीएसएफ के आईजी श्री अनिल पालीवाल मुख्य अतिथि जोधपुर सांसद श्री गजेंद्रसिंह शेखावत अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित कर प्रतिभाओं का मार्गदर्शन देकर सम्मानित किया। चित्र इसी अवसर का

पालीवाल वाणी चैराई से संजय पालीवाल  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News