राजस्थान

भारतगैस उपभोक्ता सामुदायिक संवाद का आयोजन

Suresh Bhat
भारतगैस उपभोक्ता सामुदायिक संवाद का आयोजन
भारतगैस उपभोक्ता सामुदायिक संवाद का आयोजन

राजसमंद। शुभम भारत गैस राजसमंद द्वारा आज गुरूवार को भारत गैस उपभोक्ता सामुदायिक संवाद का आयोजन राजनगर स्थित भिक्षु बोधिस्थल में प्रात: सवा दस बजे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद हिम्मत मेहता ने की। जबकि मुख्य अतिथि समाजसेवी मीठालाल मादरेचा थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ विक्रय अधिकारी भारत गैस देवाशीष डे एवं शुभम भारत गैस के संचालक नीतु चोरडिया थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को इकलाई पहनाकर किया गया। देवाशीष डे ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रारंभ की गई डीबीटीएल योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारत गैस पोर्टल के पारदर्शितापूर्ण उपयोग से ग्राहकों को होने वाले लाभ की जानकारी दी। डे ने कहा कि भारत गैस कम्पनी के वितरक एवं अधिकारी उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसी क्रम में ग्राहकों को सीधे बैंक खाते में सब्सिडी स्थानान्तरण, मोबाइल द्वारा गैस की आईवीआरएस बुकिंग, निधार्रित समय में गैस आपूर्ति तथा ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता से दे रही है। साथ ही विक्रय अधिकारी डे ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई देश के हित में सब्सिडी छोडने की योजना गिव इट अप के बारे में पॉवरपोइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं उपभोक्ताओं को गिव इट अप फार्म भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन गैस एजेंसी के प्रबंधक शैलेष चोरडिया ने किया। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष हिम्मत मेहता ने विक्रय अधिकारी एवं गैस एजेंसी का इस सफल आयोजन एवं ग्राहकों से वार्ता करने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिवलाल पालीवाल, यशवन्त चपलोत, भैरूलाल बाफना, विजेन्द्र मादरेचा, सुंदरलाल लोढ़ा, रजाक भाई, राधेश्याम वैष्णव, पुखराज सेन, बसंतीलाल बडोला, सुरेशचन्द्र माली सहित कई उपभोक्ता गैस एजेंसी के रामलाल बुनकर, देवालाल पूर्बिया, विक्रम सेन, संतोष, अजीत मौजूद थे। 

फोटो- कार्यक्रम के दौरान योजना की जानकारी देते विक्रय अधिकारी एवं मंचासीन अतिथि।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News