इंदौर

श्री राधाकृष्ण डेरी फार्म पर दी पुलवामा शहीदों को श्रद्वांजलि

Anil Bagora, Pulkit purohit... ✍
श्री राधाकृष्ण डेरी फार्म पर दी पुलवामा शहीदों को श्रद्वांजलि
श्री राधाकृष्ण डेरी फार्म पर दी पुलवामा शहीदों को श्रद्वांजलि

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सदस्य एवं श्री राधाकृष्ण डेरी फार्म के सीएमडी श्री सत्येश बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि शहर की विभिन्न कॉलोनियों में लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री राधाकृष्ण डेरी फार्म इंदौर पर किया।

पालीवाल समाज के लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर उनकी शांति के लिए प्रार्थना की। उनके परिजनों में दुख झेलने की शक्ति देने की भगवान श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना की। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नारे लगाए गए। हाथों मे मोमबत्तियां थामे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रद्वांजलि दी। और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सर्वश्री सत्येश बागोरा, बाबु बागोरा, मदन बागोरा, बालकृष्ण बागोरा, बालमुकुंद दवे, ललित दवे, देवीलाल पुरोहित, गोपाल जोशी, सुरेश बागोरा, शुभपर्णा बागोरा, हर्षदीप बागोरा, सौरभ बागोरा, अशोक जोशी, सागर बागोरा, हर्ष बागोरा, जीतु जोशी, भरत जोशी, विशाल पुरोहित, ओम पुरोहित, मोहनलाल जोशी, योगेन्द्र जोशी, भूपेन्द्र जोशी, हरिशंकर दवे, मनीष दवे, राकेश दवे, जगदीश दवे, सुधीर दवे, कोमल जोशी, देवेन्द्र जोशी, अंकित व्यास, शैलु पुरोहित, राजेश पुरोहित सहित मातृशक्ति लीला जोशी, गायत्री बागोरा, दया जोशी, नीता जोशी, संगीता जोशी, तरूणलता पुरोहित, सरस्वती जोशी, रचना दवे, प्रतिभा पुरोहित, ममता बागोरा, किरण बागोरा, दीपा जोशी, चेतन, अमित, मनीष, हर्षित गट्, अदत्य एवं विभिन्न संगठनों में संस्था राष्ट्रप्रेम, संस्था त्रिमुर्ती, संस्था आरंभ सहित बड़ी संख्या में पालीवाल समाज के सदस्यगण मौजूद थे।

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Anil Bagora, Pulkit purohit... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News