इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर में आज आनंद मेला - फीस 100 रूपए

Anil Bagora, Ayush paliwal ... ✍️
पालीवाल समाज इंदौर में आज आनंद मेला - फीस 100 रूपए
पालीवाल समाज इंदौर में आज आनंद मेला - फीस 100 रूपए

इंदौर। श्री पालीवाल बजरंग मंडल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गणेशोत्सव पर्व पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज भवन, 42, जूना तुकोगंज इंदौर पर विभिन्न संगठन ने मिलकर श्री गणेश स्थापना की गई। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवाओं ने गणेश महोत्सव में अपना दम दिखाया वही मातृशक्ति भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल का उत्साहवर्धन कर रही है। आज दिनांक 16 सितबंर को आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी फीस :-100 रूपए निर्धारित की गई। जिसमें आनंद मेला, चाट चौपाटी एवं क्विज़ कॉम्पिटिशन (1 minute Puzzle Games) समयः दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक आनंद मेला के दौरान क्विज़ कॉम्पिटिशन का समाजजन आनंद लेगें। गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन के साथ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती आरंभ होगी। आयोजन के संरक्षक श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के माध्यम से निवेदक श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल के सहयोगी कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इस वर्ष पालीवाल समाज में गणेशोत्सव का आयोजन हर्षोउल्लास के मनाया जा रहा है। आयोजनकर्ता का उद्देश्य है कि समाज में सांस्कृतिक एवं उत्सव का माहौल निरंतर बनाए रखना हैं। जिसमें आपकी मौजूदगी सादर प्रार्थनीय हैं। आपको सहर्ष आमंत्रित करते है गणेशोत्सव 2018 के विभिन्न प्रतियोगिताओं ओर कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी निभाएं। दिनांक 16 सितंबर 18 को आनंद मेला, चाट चौपाटी हेतु स्टॉल उपलब्ध एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और स्टॉल हेतु श्रीमति गीता पुरोहित मोबाईन नंबर 7869644484 श्रीमति लीना पालीवाल मोबाईन नंबर 9754141864 से शीघ्र संपर्क कर अपने-अपने स्टॉल बुकिंग करा लिजिए।

:- आज का कार्यक्रम :-

दिनांक 16 सितबंर 2018
▪ आनंद मेला, चाट चौपाटी एवं क्विज़ कॉम्पिटिशन
(1 minute Puzzle Games) समयः दोपहर 4 से 7
▪ आनंद मेला फीस :- 100 रूपए
दिनांक 17 सितबंर 2018
▪ फेंसीड्रेस प्रतियोगिता :-15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए
समय :- दोपहर 4 से 7 फीस :- फ्री
दिनांक 18 सितबंर 2018
▪ सामूहिक राजस्थानी नृत्य
समय दोपहर 4 से 7
▪ श्री सुंदरकांड पाठ :- श्री पालीवाल रामायण मंडल द्वारा रात्रि 9 बजे से प्रस्तृति
दिनांक 19 सितबंर 2018
▪ फ़ायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता
समय :- दोपहर 4 से 7
फीस :- फ्री 20 सितबंर 2018
▪ भजन संध्या-समय :- दोपहर 4 से 7, महाआरती एवं छप्पन भोग
समय शाम 7 बजे से
:- प्रतिदिन आरती :- रात्रि 8 बजे
▪ नोट :- सभी प्रतियोगिता और कार्यक्रम श्री चारभुजानाथ जी मंदिर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला 44 श्रेणी, 42, जूना तुकोगंज, इंदौर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। आपसे निवेदन है कि गणेशोत्सव 2018 मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं।

paliwalwani

paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Anil Bagora, Ayush paliwal ... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News