इंदौर

पालीवाल समाज के तरुण व्यास पर हुआ प्राणघातक तलवार से हमला-पुलिस बचा रही है आरोपियों को

Sunil paliwal... ✍
पालीवाल समाज के तरुण व्यास पर हुआ प्राणघातक तलवार से हमला-पुलिस बचा रही है आरोपियों को
पालीवाल समाज के तरुण व्यास पर हुआ प्राणघातक तलवार से हमला-पुलिस बचा रही है आरोपियों को

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के सदस्य एवं संस्था कट्टर हिन्दू ग्रुप के संस्थापक तरुण व्यास (महाराज) के पिता चंदन व्यास (जावड़) ने पालीवाल वाणी को बताया की दीपावली की रात करीब बारह से 12ः30 बजे के बीच मेरे घर के बाहर सामने किराये के मकान में रहने वाले प्रवीण वर्मा, रवि वर्मा, राजेश वर्मा व 1 अन्य आरोपी ने देर रात जब कॉलोनी में शराब पीकर बम पटाखे फोड़कर उत्पात मचाया तब मेरे बेटे तरूण ने ने उन्हें ऐसा करने से रोका और समझाया की वे ऐसा न करे। तब रवि वर्मा व राजेश वर्मा ने जान से मारने की धमकी के साथ गाली-गलोच शुरू की जब तरुण ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। जिसके पश्चात प्रवीण वर्मा ने तेजधार तलवार से तरुण पर प्राणघातक हमला किया। जिसमे तरुण व्यास महाराज की एक ऊँगली कटकर अलग हो गई। घटना 202, भोलेनाथ कॉलोनी, एरोड्रम रोड़ इंदौर की है। चंदन व्यास ने पालीवाल वाणी को आगे की जानकारी देते हुवे बताया की जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने धारा 324 का केस दर्ज किया।

पुलिस आरोपियों को बचा रही है

तरूण व्यास के पिता चंदन व्यास ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगात हुए कहा कि तरूण के प्रकरण में पुलिस क्षैत्र के गुंडे ओर बदमाश पर मामूली धारा का लगाकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर सांठगांठ कर रही है। मेरे पुत्र पर प्राणधातक जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर उसकी जान पर बन आई। पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि गंभीर घटना पर त्वरित कार्यकाही करते हुए आरोपियों पर प्रकरण में धारा 326 307 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करें। पुरे प्रकरण में आरोपियों को बचाने कोशिश कर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल तरुण व्यास शिव सेना हिंदुस्तान के प्रदेश चेयरमैन भी है। आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप भी लगाया। अभी आरोपियों के परिवार जन मेरे पुरे परिवार पर दबाब डालकर हमारी भी हत्या करने का प्रयास कर सकते है। मेरे पुरे परिवार की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। उसको लेकर पदाधिकारी भी नाराज हैं वो आला अधिकारियों से मिलकर थाने के प्रभारी पर भी कार्यवाही करने की मांग करेगें। कलेक्टर से प्रतिनिधि मंड़ल मुलाकात करेंगे। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह भी घटना को लेकर तरूण व्यास के साथ है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil Paliwal... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News