इंदौर

पालीवाल नवयुवक पेढ़ी इंदौर के चुनाव कल-अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला-सबकी निगाह लगी कौन जीतेगा

Sunil paliwal-Kailash Paliwal...✍
पालीवाल नवयुवक पेढ़ी इंदौर के चुनाव कल-अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला-सबकी निगाह लगी कौन जीतेगा
पालीवाल नवयुवक पेढ़ी इंदौर के चुनाव कल-अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला-सबकी निगाह लगी कौन जीतेगा

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर नवयुवक पेढ़ी के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जोशी, सहायक चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी जोशी ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर नवयुवक मंडल पेढ़ी के चुनाव दिनांक 9 जून 2019 रविवार को लेकर पूर्ण तैयारियां हो चुकी है। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि मेरे अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारी सर्वश्री घनश्याम डी जोशी, भगवती जोशी, अशीष जोशी, मदन जोशी, गिरीश जोशी पुरे चुनाव में ईमानदारी पूर्वक, कर्तव्यनिष्ठा से समाज द्वारा सौंपे गए दायित्व को निभा रहे हैं। चुनाव में लगभग 350 मतदाता अध्यक्ष पद के लिए मतदान दिनांक 9 जून 2019 रविवार को सुबह 10 से 3 बजे तक अपने मत का उपयोग कर सकते है। मतदान करते समय अपना आईडी परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। 4 बजे मतगणना गिनती का काम शुरू होगा...उसी दिन परिणाम घोषित होगे।

● निविर्रोध निर्वाचित प्रत्याक्षी की जानकारी निम्ननुसार

नामांकन पत्र वापसी के बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची दिनांक 28 मई 2019 को सर्वश्री उपाध्यक्ष भावेश पिता सुरेश जी जोशी (टाडावाडा), सचिव उमेश पिता गोपाल जी पुरोहित (जावद) कोषाध्यक्ष, हेमंत पिता मोहनलाल जी जोशी (धोईन्दा) एवं कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री रमेश पिता खेमराज जी जोशी (जणावद), अंबालाल पिता राधाकिशन जी जोशी (तासोल), चेतन पिता हेमंत जी जोशी (केलवा) निविर्रोध निर्वाचित प्रत्याक्षी घोषित किया गया।

● पेढ़ी की सूची में कई गलतियां

चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची के दौरान की गई तैयारियों के बीच मतदाताओं के नाम/पते एवं गांव सहित कई ऋटियां नजर आई, जिसको लेकर समाज में चर्चा हो रही है कि जारी सूची को पढ़ा नहीं गया या फिर जानबूझकर गलतियां की गई होगी...मुख्य चुनाव अधिकारी ओर सहायक चुनाव अधिकारी यह देखना चाह रहे थे जो चुनाव लड़ रहे है, उनको मतदाताओं की सही जानकारी है अथवा हवाबाजी में चुनाव लड़कर मतदाताओं के साथ धोखा कर रहे है। लेकिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याक्षीयों ने किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई...एक आपत्ति दर्ज होने पर श्री सुंदरलाल पिता लक्ष्मण जी जोशी (सुंदा) का नाम शायद बाद में दर्ज किया गया हो...ठीक उसी प्रकार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे श्री बंशी पिता काशीराम जी जोशी के स्थान पर श्री बंशी पिता शंकरलाल जी जोशी (साकरोदा) अंकित हो गया। इसके अलावा पते, नाम, गांव में भी कई ऋटियां रह गई, जिसको आगामी चुनाव में सुचारू रूप से संशोधन कर प्रकाशित की जाएगी, ऐसी आशा व्यक्त की गई।

● कौन जीतेगा...त्रिकोणीय मुकाबला...रोमांचक दौर में

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर नवयुवक पेढ़ी के अध्यक्ष पद हेतु श्री रमेश पिता हीरालाल जी उपाध्याय (माची की भागल-रिछेड़), श्री ओमप्रकाश पिता भंवरलालजी जोशी, (पर्वत खेडी), श्री बंशी पिता काशीराम जी जोशी (साकरोदा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला काफी रोचक हो गया। तीनों प्रत्याक्षी जिन्ह वोटर के पास पहुंचते है, ओर आशीवाद मांगते है तो वोटर तीनों प्रत्याक्षीयों को विजय भवों का आशीवाद दे रहे है। हर घर में एक ही चर्चा हो रही है, चुनाव हो रहे है तो हमें याद किया जा रहा है। जीतने के बाद आज तक कभी किसी घर नहीं पहुंचे...आभार व्यक्त करने...त्रिकोणीय मुकाबले में कांटे की टक्कर चल रही है। हवा किसी के पक्ष में नहीं है। हर तरफ एक ही बात होती है, चुनाव जीत कर कौन सा तीर मारोगे...पेढ़ी की मनोदशा किसी से छिपी नहीं है, फिर भी पुरानी कार्यकारणी का कोई विरोध ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। कई दिग्गज पर्दे की आड़ में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मोबाईल लगाकर बात कर रहे है। किसी को निराशा मिल रही है, तो किसी को अश्वासन मिल रहा है। लेकिन तीनों प्रत्याक्षी की जुबां पर एक ही शब्द है हम जीत रहे है, जीत क्यों रहे है, उस बात पर खामोश हो जाते है। युवा प्रत्याक्षी के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, वही वरिष्ठजनों का झुकाव पुराने साथी पर विश्वास जताया जा रहा है। भीषण गर्मी में भी प्रत्याक्षी पसीना बहा रहे है। जो दोस्त नजर आते थे...इस चुनाव में दुश्मन दिखाई दे रहे है...जो दुश्मन थे...वो एक दुसरे के कंधे पर कंधा मिलाकर अपने प्रत्याक्षी को जीतने का दम भर रहे है। रोमांचक ओर कांटे से भरा चुनाव में जो जीतेगा...वो सिंकदर कहलाएगा...बाजी कभी भी किसी भी वक्त बदल सकती है। युवा प्रत्याक्षी बंशी जोशी, ओमप्रकाश जोशी काफी मेहनत कर रहे है, वही रमेश उपाध्याय अपने पुराने रिश्ते ओर काम के आधार पर वोट मांग रहे है। इस चुनाव में गांववाद नजर नहीं आ रहा है, जो सकुन देने वाली बात कहा सकते है। पालीवाल वाणी ब्यूरों टीम ने अपना निःष्कर्ष निकला है कि इस चुनाव में गांववाद का मुद्वा नगण्य नजर आ रहा है...हां एक बात नजर जरूर आई है कि चुनाव में जमकर भीतर घात हो रहा है। जिससे तीनों प्रत्याक्षी काफी परेशान भी नजर आ रहे है। दौर टु दौर में तीनों प्रत्याक्षी मतदाताओं पर भारी नजर आए...मां अन्नपूर्णा देवी का जिस पर आशीवाद होगा वो प्रत्याक्षी विजय होकर समाजहित ओर पेढ़ी के विकास कार्य में अहम रोल अदा करेगा। सदस्यों की अप्रेक्षाएं ज्यादा है कि पेढ़ी का पंजीयन हो जाएं...जिस से सदस्यों को काफी लाभ मिल सकता है।

● खामोश...खामोश नजर आते हो...

पेढ़ी के चुनाव में इस बार समाज की कार्यकारिणी का खामोश रवैया सबको आश्चर्य चकित कर रहा है। पहली बार ऐसा अवसर आया है कि पेढ़ी के चुनाव में पुरी कार्यकारिणी खामोश...खामोश नजर आ रही है। इस खामोशी की वजह क्या है, वो तो चुनाव के बाद ही पता चलेगी...

● चुनाव में काफी सक्रिय दिखाई दिए

पेढ़ी के चुनाव में इस बार भानू पंडित (भरत जी), किशोर पालीवाल, ललित जोशी, प्रकाश जोशी, शांतिलाल जोशी, प्रकाश जोशी (खेड़ी), महेन्द्र उपाध्याय, कन्हैयालाल उपाध्याय, नितीन जोशी सोशल मीडिया लेकर गांव की चौपाल तक सक्रिय नजर आए...सभी सक्रिय सदस्य अपने-अपने प्रत्याक्षी को जीतने में काफी मेहनत कर रहे है। सभी को पता है कि जीतना एक को ही है। इस लिए जी तोड़ मेहनत कर मैदान में सक्रिय भूमिका में नजर आ रहेेे है। काश सभी लोग ऐसी सक्रिय नजर आए तो समाज उत्थान ओर विकास की नई इबारत लिख सकता है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Kailash Paliwal..✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/ पता/ गांव/ मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News