इंदौर

पालीवाल समाज में माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी का 46 वाँ महोत्सव 18 फरवरी से

अखिलेश पुरोहित, कैलाश पालीवाल
पालीवाल समाज में माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी का 46 वाँ महोत्सव 18 फरवरी से
पालीवाल समाज में माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी का 46 वाँ महोत्सव 18 फरवरी से

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सर्वश्री अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव, घनश्याम पालीवाल, सहकोषाध्यक्ष ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि 19 फरवरी 2017 को माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी का 46 वाँ महोत्सव 152, इमली बाजार इंदौर स्थित पालीवाल समाज भवन में भव्य उत्साहपूर्वक धुमधाम से मनाया जायेगा। समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी बताया कि इंदौर 24 श्रेणी के समस्त समाजबंधु धार्मिक समागम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है। माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी का के महोत्सव समस्त समाजजन से अपील की है कि कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन का सफल बनाएं। श्री घपश्याम पालीवाल ने आगे बताया कि महोत्सव फाल्गुन कृष्ण सप्तमी शनिवार 18 फरवरी को भजन-कीर्तन एवं रात्रि जागरण रात्रि 8 बजे से शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा। 19 रविवार को हवन पूजन प्रातः 7 बजे से शुरू होगा। साथ ही पूर्णाहुति प्रातः 11.30 बजे होगाी तद्पश्चात भव्य महाप्रसादी 12 बजे से 3 बजे तक समाजजन प्रसादी ग्रहण करेगें। समाजबंधुओं से अनुरोध है कि हवन में बैठने के इच्छुक दम्पति अपना नाप एवं शुल्क 17 फरवरी को कमेठी के पास लिखा लें। महाप्रसादी में सहयोग राशि प्रदान करना चाहे वो सम्पर्क कर रशीद अवश्य प्राप्त करें। समाज के सभी युवाा साथीयों से अनुरोध है कि परोसगारी में सहयोग प्रदान करें। होली महोत्सव के तहत बठुकों की ढुंढ करने हेतु समाज की कार्यकारिणी समिति से संपर्क करें।

माँ अन्नपूर्णादेवी, माँ वनदेवी के आयोजन को सफल बनाने की अपील

सर्वश्री समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी (माची), उपाध्यक्ष प्रकाश सी जोशी (रूड़), सचिव घनश्याम पालीवाल (साकरोदा), सहसचिव हरलाल पालीवाल (टाड़ावाड़ा), कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय (माची), सहकोषमंत्री ललित पुरोहित (भाणा) कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री लक्ष्मण जोशी (साकरोदा), प्रकाश पी जोशी (पर्वतखेड़ी), हीरालाल जोशी (टाड़ावाड़ा), कैलाश पुरोहित (मोरवड़), बंशीलाल जोशी (साकरोदा), विशेष आमंत्रित सदस्य सर्वश्री सुखलाल जोशी (केलवा), मनोज जोशी (रिछेड़), शांतिलाल पालीवाल (गांवगुड़ा), भगवती प्रसाद जोशी (साकरोदा), नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, सूरज जोशी (रूड़), उत्सव समिति अध्यक्ष उमेश पुरोहित (जावद), सचिव रोहित पालीवाल (सुंदा), एवं पालीवाल जय अंबे ग्रुप ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-अखिलेश पुरोहित, कैलाश पालीवाल

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News