इंदौर

पालीवाल समाज 44 श्रेणी की प्रतिभा 15 अगस्त को होगी सम्मानित

Sunil Paliwal
पालीवाल समाज 44 श्रेणी की प्रतिभा 15 अगस्त को होगी सम्मानित
पालीवाल समाज 44 श्रेणी की प्रतिभा 15 अगस्त को होगी सम्मानित

पालीवाल वाणी ब्यूरो से सुनील पालीवाल

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे, सहमंत्री श्री श्याम दवे, कोषमंत्री श्री रेवाशंकर पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य श्री देवीलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार के भांति इस वर्ष भी समाज प्रतिभाशाली प्रतिभाओं, खेलकुद एवं अन्य विषयों पर देश-विदेश में समाज का परचम लहराने वाले को सम्मानित करते हुए पालीवाल समाज गौराविन्त हो रहा है।
       प्रतिवर्षानुसार के अनुसार 10 वीं, 12 वीं एवं सीबीएसई दोनों वर्ग के छात्र-छात्रओं के टापर को अलग-अलग माना गया है। 15 अगस्त 2016 को राष्ट्रीय पर्व पर परम्परानुसार सिनियर सिटीजन का सम्मान एवं समस्त कार्यकारिणी पूर्ण रूप से शिक्षा मंत्री के साथ कदमताल करती हुई दिखाई देगी।
       पालीवाल वाणी को श्री अनिल दवे ने आगे बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के छात्र-छात्रओं के आवेदन पत्र श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल धर्मशाला, 42 जूना तुकोगंज इंदौर आफिस कार्यलाय समय दोपहर 3 से 8 बजे के बीच जमा कराये जा सकते है।

मुख्य अतिथि मौजूद रहेगें

इस आयोजन के मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास प्रमुख रूप से मौजूद रहकर समाजबंधुओं के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरूस्कृत प्रदान करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने की अपील

पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर से पुरूषोत्म बागोरा, सोहन पुरोहित, पुर्णाशंकर पुरोहित, देवकिशन पुरोहित, भेरूलाल जोशी, लेहरूलाल बागोरा, जमनालाल व्यास, श्री रामचंद्र दवे मित्र मंडल से रामचंद्र दवे (कमांडर), विजय दवे, ललित दवे, भरत दवे, पालीवाल बजरंग मंडल से मनोज बागोरा, भैरू बागोरा, कैलाश दवे, हीरा दवे, मुकेश जोशी, कन्हैया व्यास, कन्हैया जोशी, बबलू जोशी, पालीवाल सोश्यल ग्रुप से भूरी पुरोहित, धनेश दवे, गोल्डी पुरोहित, अरविन्द दवे, पालीवाल वाणी समूह से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, संतोष जोशी (संटु), भोलाशंभु बागोरा, ललित पुरोहित, सोहन पुरोहित (कप्तान), धर्मेन्द्र पुरोहित, विनोद जोशी, पुलकित पुरोहित, मुकेश पुरोहित, मुकेश जोशी, ओम जोशी ने पालीवाल समाज बंधुओं से अपील की है कि आयोजन को सफल बनाकर समाज विकास में जनभागीदारी निभाये।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News