इंदौर

श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन-कल से होगा त्रिवेणी संगम

राजेश जोशी, सोनाली जोशी, संगीता जोशी
श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन-कल से होगा त्रिवेणी संगम
श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन-कल से होगा त्रिवेणी संगम

इंदौर। अखिल भारतीय श्री मेनारिया पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन के संयोजक श्री जसराज मेहता, सह संयोजक श्री श्याम बालकृष्ण दवे, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 और 13 मई को धार रोड स्थित श्रीरामकृष्ण बाग में आयोजित किया जाएगा।

भव्य निकलेगी शोभायात्रा में-स्वच्छता की शपथ

समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व परिचय सम्मेलन संयोजक श्री जसराज मेहता, श्री प्रकाश जोशी, ओम पाणेरी पालीवाल वाणी को बताया सम्मेलन की शुरुआत 12 मई को सुबह 8 बजे राजमोहल्ला स्थित वैष्णव स्टेडियम से शोभायात्रा के साथ होगी। सम्मेलन में युवक-युवती मंच से अपना परिचय देंगे। अभिभावकों के साथ युवक-युवतियों को बाल विवाह, कन्या भूण हत्या और स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजजन शामिल होंगे।

मातृशक्ति लाल रंग की वेशभूषा में तो पुरूष श्वेत में दिखाई देगे

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 एवं 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री श्याम दवे मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा एवं श्री मुकेश जोशी, मंत्री घनश्याम पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 12 मई को सुबह 8 बजे राजमोहल्ला स्थित वैष्णव स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें मातृशक्ति लाल रंग की वेशभूषा में तो वहीं पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर शामिल होंगे। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए धार रोड स्थित श्री रामकृष्ण बाग पहुंचेगी। शोभायात्रा के बाद चारभुजानाथजी की महाआरती के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी। संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया जा चुका है। जिसमें सभी श्री मेनारिया-पालीवाल समाज बंधुओं को परिचय सम्मेलन की जिम्मेदारियां भी सौंपी जा चुकी हैं।

ब्राह्मण समाज के युवकों के लिए उपनयन संस्कार होगा

13 मई को सुबह 8 बजे ब्राह्मण समाज के युवकों के लिए उपनयन संस्कार होगा। सम्मेलन के लिए 1150 से अधिक प्रविष्टियां युवक-युवतियों की प्राप्त हो चुकी हैं। ओर एक पुस्तक का भी विमोचन होगा। आयोजन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ दुबई के युवक-युवतियों की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं।

मेनारिया महिला मंडल संभालेगा मोर्चा

श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, महिला मंडल इंदौर अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी बाई जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, उत्सव मंत्री योगिता पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने इंदौर में कल से दो दिवसीय होने वाले अखिल भारतीय श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन की सारी व्यवस्था संभालने का जिम्मा लिया। महिला मंडल की सक्रिय सदस्य श्रीमती सोनाली सुरज जोशी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है।

शिक्षा मंत्री ने ले रखी है सारी जिम्मेदारी

पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे ने कई व्यवस्था का जिम्मा अपने पास ले रखा है। कई युवा साथी श्री अनिल दवे के साथ कदमताल कर रहे हैं। रात-दिन एक कर आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। सैंकड़ों युवा साथी के साथ श्री दवे के साथ भव्य शोभायात्रा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक यातायत, पांडाल, आवासीय, युवक-युवतियों का परिचय तक करने की जिम्मेदारियां ले रखी है। श्री अनिल दवे कई सफल आयोजन करने में महारथ हासिल है, अधिकांश जिम्मेदारियां का निर्वाह ईमानदारी से करते है। इसलिए कार्यकारिणी एवं प्रबंध कार्यकारिणी भी अपना सारा दायित्व सौंपा कर निश्चित हो जाती है।

युवतियों के लिए आवास व्यवस्था

श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने परिचय सम्मेलन को लेकर काफी गंभीर दिखाई दी। सभी ने निर्णय लिया कि बाहर-गांव से आने वाली युवतियों के लिए महिला मंडल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। ताकि से बाहर-गांव से आने वाली युवतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े ओर परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक मिशाल पेश करें, इस हेतु सभी महिलाओं ने स्वेच्छा से सेवा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की।

चार झोन में कमेटी काम करेगी

पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने परिचय सम्मेलन को लेकर महिला कमेटी ने चार झोन बनाना कर सारी व्यवस्था की देखरेख करेगी। जिसमें पालीवाल समाज 24 श्रेणी एवं 44 श्रेणी की महिला भी कदमताल करती हुई दिखाई देगी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-राजेश जोशी, सोनाली जोशी, संगीता जोशी ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
#?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News