इंदौर

श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा

संगीता जोशी, सोनाली जोशी
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा

इंदौर। श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, महिला मंडल इंदौर अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी बाई जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, उत्सव मंत्री योगिता पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने इंदौर में होने वाले अखिल भारतीय श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन आगामी तिथि 12-13 मई 2018 को गांधी हाल परिसर, एम.जी रोड़ इंदौर, मध्यप्रदेश में होने वाले आयोजन को लेकर महिला मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी की अध्यक्षता में श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज भवन, कानुनगो बाखल इंदौर पर एक जनरल बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला मंडल की कार्यकारिणी एवं महिला मंडल की मौजूदगी में परिचय सम्मलेन को लेकर विस्तार से परिचर्चा करते हुए सभी महिला मंडल ने श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के प्रत्येक परिजनों के युवक-युवती के फार्म भरने का संकल्प लिया। जिसे सभी ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि कम से कम 1000 हजार फार्म भरने की जिम्मेदारी महिला मंडल ने अपने ऊपर ली।

चार झोन में कमेटी काम करेगी

paliwal
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने परिचय सम्मेलन के फार्म वितरण कर प्रत्येक परिजनों के निवास पर जाकर फार्म भरवाना ओर जिम्मेदारी पूर्वक तय समय में पुन: फार्म एकत्रित करने के लिए महिला कमेटी ने चार झोन बनाने का निर्णय लिया। कमेटी सदस्य जिस पर काम करेगी।

युवतियों के लिए आवास व्यवस्था

Paliwalwani
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने परिचय सम्मेलन को लेकर काफी गंभीर दिखाई दी। सभी ने निर्णय लिया कि बाहर-गांव से आने वाली युवतियों के लिए महिला मंडल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। ताकि से बाहर-गांव से आने वाली युवतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े ओर परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक मिशाल पेश करें, इस हेतु सभी महिलाओं ने स्वेच्छा से सेवा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की।

भोजन-प्रसादी में मातृशक्तियों को मिलेगी जिम्मेदारी

paliwal
आगामी परिचय सम्मेलन को लेकर व्यापाक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी के साथ-साथ तीनों श्रेणीयो की मातृशक्तियों को 13 मई को होने वाली भोजन-प्रसादी में मिलेगी जिम्मेदारी। समाज की रसोई में महिलाओं की भागीदारी महिलाओं से ही भोजन कराने की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। जिसमें श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज की तीनों श्रेणीयों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। ताकि सूचारू रूप से व्यवस्था संचालित की जा सके।

आगामी मीटिंग 5 अप्रैल को

श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने आगामी 12-13 मई 2018 परिचय सम्मेलन को लेकर मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज की मातृशक्तियों की आगामी मीटिंग 5 अप्रैल को श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, कानुनगो बाखल इंदौर पर आहुत की जा रही है। जिसमें तीनों श्रेणी 24, 44, 52 की कार्यकारिणी की आवश्यक मीटिंग होगी। जिसमें विस्तार से परिचय सम्मेलन को कैसे ऐतिहासिक बनाएं जाए इस हेतु चर्चा की जाएगी। सभी मातृशक्तियों को इस संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।

मीटिंग में आप भी मौजूद...

अखिल भारतीय श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन आगामी तिथि 12-13 मई 2018 को गांधी हाल परिसर, एम.जी रोड़ इंदौर, मध्यप्रदेश में होने वाले आयोजन को लेकर श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, महिला मंडल इंदौर अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी बाई जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, सहमंत्री श्रीमती शांता जोशी, कोषमंत्री श्रीमती ममता पुरोहित, उत्सव मंत्री योगिता पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता शेखर जोशी, श्रीमती सुनिता जोशी, श्रीमती गोमती जोशी, श्रीमती कमला जोशी, श्रीमती रेखा राजेश मेहता (शर्मा), श्रीमती विद्या मेहता, श्रीमती ममता पानेरी, श्रीमती अर्चना पानेरी, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती ज्योति पानेरी, श्रीमती ममता मेहता,श्रीमती स्मिता मेहता, श्रीमती गीता मेहता, श्रीमती कमला मेहता, संतोष जोशी, कांता मेहता, कविता जोशी, संगीता व्यास, पूजा जोशी, सुमित्रा जोशी, ममता पुरोहित, प्रियंका जोशी, कविता मेहता, पुनम जोशी, गोमती जोशी, टीना व्यास सहित कई मातृशक्ति मौजूद थी।

पालीवाल वाणी की आनलाइन सेवा लीजिए

आगमी होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर सभी समाजबंधुओं से सादर अनुरोध है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए युवक-युवतियों का बायोडाटा भेजकर सहयोेग प्रदान करें। युवक-युवती का बायोडाटा पालीवाल वाणी की आनलाइन में जाकर फार्म घर बैठे सुविधा का लाभ भी ले सकते है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संगीता जोशी, सोनाली जोशी की कलम से ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
#?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News