इंदौर

पालीवाल जीम पर गणगौर महोत्सव मनाया-हुआ सेवाभावी-मीडिया का सम्मान

अनिल बागोरा-महेश जोशी ✍
पालीवाल जीम पर गणगौर महोत्सव मनाया-हुआ सेवाभावी-मीडिया का सम्मान
पालीवाल जीम पर गणगौर महोत्सव मनाया-हुआ सेवाभावी-मीडिया का सम्मान

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री उदयलाल व्यास (खाखलां) ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि आयोजक जय जगदीश सेवा संगठन ने पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर महिला मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल जीम, श्री चारभुजा मंदिर के पास, इंदौर पर मातृशक्तियों ने हर्षोउल्सास से गणगौर माता महोत्सव मनाया गया। गणगौर महोत्सव में माता गणगौर की पूजा-अर्चना कर गणगौर के मंगल गीत गाते ओर घूमर करते हुए गणगौर माता का भव्य चल समारोह जुना तुकोगंज, तिलक पथ, रामबाग होती हुई पालीवाल जीम की परिक्रमा कराई। गणगौर महोत्सव पालीवाल समाज की मातृशक्तियों में खासा उत्साह देखा गया। श्रीमती सुनीता कन्हैयालाल व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया की गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर ज्यादातर महिलाओं द्वारा अपने पति के कल्याण के लिए गणगौर महोत्सव मनाती है। गणगौर पर्व में कुंवारी लड़कियां जहां गण यानि शिव तथा गौर यानि पार्वती से मनपसंद वर पाने की कामना करती हैं। वहीं, विवाहित महिलाएं सुहाग की सलामती के लिए पूजन करते हुए घूमर करते हुए लोकगीतों की थाप पर भंवर म्हाने खेलन दो गणगौर...खेलन दो गणगौर...भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर, पिया जी म्हाने पूजन दो गणगौर...भंवर म्हानै पूजण द्यौ गणगौर...गौर गौर गोमती, ईसर पूजे पार्वती...पार्वती के आला तीला, सोने का टीला... जैसे मेवाडी लोकगीतों पर मातृशक्तियों ने खुब घूमर करते हुए नृत्य किया।

सभापति-पूर्व विधायक सम्मानित

गणगौर महोत्सव पर्व के दौरान जय जगदीश सेवा संगठन ने परम्परा से हटकर गणगौर महोत्सव के मौके पर गणगौर महोत्सव, प्रतिष्ठान का शुभारंभ, एवं पालीवाल समाज में विभिन्न क्षेत्रों में पालीवाल समाज का झंडा बुलंद करने वाले समाजसेवियों एवं मीडिया जगत के पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सभापति श्री अजय नरूका, पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी, दा साहब, रमेश व्यास का सम्मान समाज की वरिष्ठ समाजसेविका पूर्व समाज अध्यक्ष श्रीमती कमला व्यास, वर्तमान महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, श्रीमती सुनीता व्यास एवं श्री उदयलाल व्यास, कन्हैयालाल व्यास, पीएस 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, पीएस 44 श्रेणी अध्यक्ष श्याम दवे ने किया। इस मौके पर पालीवाल जीम के रविकांत व्यास, देवेश व्यास एवं पुरूषोत्तम पुरोहित, घासीराम बागोरा, हीरा दवे, शंकर जोशी भी मौजूद थे।

कई समाजसेवियों को हुआ सम्मान

पालीवाल समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री उदयलाल व्यास, श्री लक्ष्मीनारायण व्यास, दासाहब, पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती कमला व्यास नगर निगम सभापति अजय नरूका, पूर्व विधायक अश्विन जोशी के करकमलों से सर्वश्री पालीवाल समाज अध्यक्ष 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, पालीवाल समाज अध्यक्ष 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुरालाल जोशी, अखिलेश पुरोहित, रमेश व्यास, पंड़ित भंवरलाल जोशी, पूर्णाशंकर पुरोहित, शिवनारायण पुरोहित, सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, भेरूलाल जोशी, मुकेश उपाध्याय, पुरूषोत्तम बागोरा, कैलाश उपाध्याय, जीतेन्द्र जोशी, जमना व्यास, शिव जोशी (शिव स्टुडियो), मनोज जोशी (दरबार) सहित कई समाजसेवियों का हुआ सम्मान।
प्रथम बार हुआ मीडिया का सम्मान
जय जगदीश सेवा संगठन के श्री कन्हैयालाल व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज में प्रथम बार मीडिया क्षेत्र में काम करने वाले वाले मीडिया जगत के पत्रकारों में सर्वश्री पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल की अनुउपस्थिति में श्री अनील बागोरा (पालीवाल वाणी), प्रभात किरण से शेखर बागोरा, अग्निबाण से ओम व्यास, संस्था ब्राह्मण परिवार से महेश जोशी (पालीवाल वाणी), पालीवाल गौरव से कैलाश दवे इत्यादि का सर्वश्री नगर निगम सभापति अजय नरूका, वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व विधायक अश्विन जोशी, उदयलाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, दासाहब, पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती कमला व्यास, पालीवाल समाज अध्यक्ष 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, पालीवाल समाज अध्यक्ष 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुरालाल जोशी ने उपरणा ओढ़ाकर ओर शील्ड देकर सम्मानित किया।

गणगौर महोत्सव में खुब आए मजे

गणगौर महोत्सव में मातृशक्तियों ने गणगौर माता के गीत गाते हुए घूमर करती हुए नृत्य करती हुए समां बाधा वही बच्चों ने भी बीच-बीच में आकर खुब मनोरंजन कर मातृशक्तियों को हंसाने पर विवश कर दिया।

fuel finess  का शुभारंभ

पालीवाल जीम ने अपने प्रतिष्ठान में एक ओर वृद्वि करते हुए fuel finess का शुभारंभ रामनवमी के शुभ अवसर पर किया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक श्री उदयलाल व्यास, श्रीमती कमला व्यास, कन्हैयालाल व्यास, श्रीमती सुनीता व्यास, रविकांत व्यास, देवेश व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिष्ठान का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी के करकमलों से कराया।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर जय जगदीश सेवा संगठन के आयोजक श्री उदयलाल व्यास, श्रीमती कमला व्यास, कन्हैयालाल व्यास, श्रीमती सुनीता व्यास, रविकांत व्यास, देवेश व्यास के प्रति आभार प्रकट किया। आयोजन का संचालन श्री दिनेश दवे ने किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा-महेश जोशी ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
#?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News