इंदौर

कुश त्रिवेदी पालीवाल समाज का गौरव-आईआईटी की परीक्षा में सिलेक्शन

आयुष पालीवाल
कुश त्रिवेदी पालीवाल समाज का गौरव-आईआईटी की परीक्षा में सिलेक्शन
कुश त्रिवेदी पालीवाल समाज का गौरव-आईआईटी की परीक्षा में सिलेक्शन

इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (श्रम्म्) एडवांस 2017 का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी श्री ललित ब्रह्मलीन स्व. श्री कृष्णकांत त्रिवेदी (ग्राम. भायला) के सुपूत्र कुश त्रिवेदी द्वारा आईआईटी की परीक्षा में 227 माक्स प्राप्तकर सिलेक्शन हुआ है। श्री ललित त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर पालीवाल समाज में पहली बार मेरे बच्चे कुश त्रिवेदी का आईआईटी में सिलेक्शन हुआ। संभवता पालीवाल समाज ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर के लिए गौराविंत करने वाली बात है। कुश त्रिवेदी दिगम्बर पब्लिक स्कूल के होनहार विद्याार्थी ने अपने दमखम से दिखा दिया कि अगर हौंसला हो तो हर वो मुकाम नामुकिन है, जो संभव नहीं है उसे पार पाने का अहसास कुछ अलग ही होता है। गौरतलब है कि कुश ने कक्षा 10 वीं में 98 प्रतिशत अंक लाकर सबको चकित कर दिया था। आज उसने 12 वीं में 92.7 प्रतिशत अंक हासिल कर आल इंडिया कम्बो रैंक लिस्ट में 3297 की रैंक बनी। वही माक्र्स 227 अर्जित कर सफलता हासिल कर पुरे परिवार को हैरत में डाल दिया। कुश के पिता श्री ललित त्रिवेदी, माताजी ज्योति त्रिवेदी, छोटी बहन मीना त्रिवेदी की खुशीयां साफ दिखाई दे रही थी तब परिवार को कुश के पास होने की जानकारी दे रहे थे तब उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे। कुश के नानाजी कन्हैयालाल जोशी-नानीजी श्रीमती राधा जोशी (धायला) अपने आप को धन्य समझ रहे थे। वही आशा-राजेश त्रिवेदी, तारा-यश त्रिवेदी, करूणा-राकेश पुरोहित (धायला), दिव्या- सतीश पुरोहित, दिपिका-प्रितेश दवे (बामन टुकडा), मीनाक्षी-महेश बागोरा, कुसुम-स्व. जगदीश जोशी (उथनोल), भुषण पुरोहित इज्यादि ने कुश के लिए जमकर खुशी का इजहार किया

ब्रह्मलीन स्व. श्री कृष्णकांत त्रिवेदी की प्रसिद्व  शॉप त्रिवेदी बुक स्टाल

आज पालीवाल समाज ओर त्रिवेदी परिवार सहित पालीवाल वाणी गौरान्वित हो रहा है। ब्रह्मलीन स्व. श्री कृष्णकांत त्रिवेदी की प्रसिद्व शॉप त्रिवेदी बुक स्टाल खजुरी बाजार इंदौर के संचालक श्री ललित त्रिवेदी के सुपूत्र कुश त्रिवेदी है। स्थित त्रिवेदी बुक स्टाल के संस्थापक श्री ललित त्रिवेदी के सुपुत्र है। आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली चुनौतीपूर्ण परीक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें इंदौर के कुश त्रिवेदी ने आज परचम लहराया।

मेरे दादा-दादाजी स्व. श्री कृष्णकांत त्रिवेदी - श्रीमती बसंती त्रिवेदी और माता-पिताजी की मेहनत का नतीजा

कुश त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी संवाददाता को कहा कि मेरी सफलता में मेरे दादा-दाजीजी ओर माता-पिताजी की कडी मेहनत का नतीजा है। मेरी पढ़ाई के प्रति मेरे माता-पिता की लगन और कोचिंग संस्थान तथा मेरे दोस्तों ने भी पूरा साथ दिया। में सभी साथियों का शुक्रिया अदाकर करता हुं जिसकी वजह से आज मुझे जो मुकाम मिला है उसमें आप सबका आशीवाद शामिल है। विशेष रूप से खजुरी बाजार पुस्तक संघ के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से कुश त्रिवेदी ओर उनके परिजनों को हार्दिक बधाई।

आप सबने दी कुश को बधाई

सर्वश्री मेनारिया समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष जसराज मेहता, महिला मण्डल पदाधिकारियो में अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, सहमंत्री श्रीमती शांता जोशी, कोषाध्यक्ष, श्रीमती ममता पुरोहित, उत्सव मंत्री श्रीमती योगिता तथा कार्यकारिणी सदस्यो में श्रीमती विद्या मेहता, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती अर्चना पाणेरी, श्रीमती स्मिता मेहता, श्रीमती ज्योति पाणेरी, श्रीमती यशोदा मेहता, श्रीमती पूजा जोशी, संगीता जोशी, श्रीमती डिम्पल जोशी, श्रीमती गोरी जोशी, श्रीमती कमला मेहता, पालीवाल समाज 24 श्रेणी, इदौंर अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम पालीवाल, ललित पुरोहित, सुखदेव जोशी, मनोज जोशी, भानु पंडित, पप्पु जोशी, मुकेश जोशी (राजा), नवीन जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी, इदौंर अध्यक्ष भुरालाल व्यास, सहमंत्री श्याम बालकृष्ण दवे, कार्यकारिणी सदस्य रेवाशंकर पुरोहित, अनिल दवे, देवकिशन पुरोहित, पालीवाल वाणी समूह-बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, ललित पुरोहित, विरेन्द्र व्यास, पुलकित पुरोहित, चेतन बागोरा, राजेश जोशी, लोकेश मेहता, पवन जोशी, घनश्याम व्यास, नरेन्द्र बागोरा, घनश्याम दवे, गोपाल दवे, संस्था ब्राह्मण परिवार-महेश जोशी, संस्था दवे ग्रुप-भोलीराम दवे, सुरेश दवे, पुखराज दवे, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ-संतोष जोशी, श्री चारभुजा भक्त मंडल-कैलाश बागोरा, राजेश बागोरा, तपन व्यास, जयेश व्यास, श्री चारभुजा सेवा मंडल-घनश्याम वैष्णव, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति-नानालाल जोशी, हीरालाल जोशी, सत्यनारायण जोशी, वैदप्रकाश जोशी, बबलु जोशी, बालक बागोरा मित्र मंडल-पुरूषोत्तम बागोरा, संस्था मेवाड-जगदीश व्यास, राधेश्याम व्यास, संस्था शिखर-भोलाशंभु बागोरा, कमल व्होरा, पालीवालन जय अंबे ग्रुप-अखिलेश जोशी, सुरज जोशी, उमेश पुरोहित, भैरूनाथ मनास मंडल-कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, नरेश उपाध्याय, पालीवाल न्यूज-कैलाश दवे, इदौंर मेरी पहचान-आयुष पालीवाल, संगीता पालीवाल, संगीता जोशी, सांई ज्योति फाउंडेशन-सुरज जोशी, सोनाली जोशी, राजेन्द्र जोशी, जैमिनी, संस्था युवा-मयंक बागोरा, संस्था प्रयास-कान्हा राजगुरू, चिराग बागोरा, कृष्णा राजगुरू, अशोक राजगुरू, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंडल-कैलाश पालीवाल, श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल इंदौर, श्री पालीवाल समाज रामायण मंड़ल, पालीवाल समाज भोपाल, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, चैराई, गुजरात, भावनगर, मुंबई, अहदाबाद, पाली, जोधपुर, राजसमंद, नाथद्वारा, कांकरोली, आमेट, साकरोदा, मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल इंदौर, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ, श्री चारभुजानाथ मित्र मंडल, छप्पन इंदौरी भक्त मंड़ल, तरूण महाराज मित्र मंड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मित्र मंड़ल, पालीवाल वाणी शिक्षादान, तरूण महाराज, यश व्यास, सुमित दवे, श्रवण दवे,  धनेश दवे, अरविंद दवे, सोनु पुरोहित, धर्मेन्द्र पुरोहित, विजय जोशी, दिनेश जोशी, पंडित महेश जोशी, राकेश जोशी, नवीन जोशी, आदि ने श्री कुश को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस के आधार पर

एंट्री दिलाएगा-ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम यानी JEE एडवांस 2017 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा देश की तमाम आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है। जेईई मेन में आपका प्रदर्शन ही जेईई एडवांस गौरतलब है कि इसी परीक्षा के माध्‍यम से इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT में एडमिशन होता है। रिजल्‍ट जारी होने के बाद स्‍टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये की जाती है। इसमें गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के प्रश्नपत्र होते हैं। यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है एवं इसके लिये तैयारी कराने के लिये पूरे भारत में जगह-जगह प्रशिक्षण संस्थान खुल गये हैं। अप्रैल 2013 से ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाने लगी है। एक है मेन और दूसरा एडवांस। आईआईटी के लिए आवेदन करने वाले बच्चे पहले मेन के लिए आवेदन देते हैं और इसमें सफल होने वाले आगे जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होते हैं। जेईई मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों में से केवल शीर्ष 150,000 ही एडवांस परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं। यह परीक्षा मुख्य परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद होती है। जेईई एडवांस के जरिये आईआईटी में दाखिले के लिए किसी छात्र को अपने कक्षा 12 बोर्ड में भी शीर्ष 20 फीसदी में शामिल होना जरूरी है। वर्ष 2012 तक कक्षा 12 में 60 फीसदी अंक हासिल करने वाला बच्चा आईआईटी में दाखिले का पात्र होता था। देश में कुल 32 बोर्ड हैं और उनका परीक्षा तथा मूल्यांकन का तरीका भी अलग-अलग है। एक ओर जहां जेईई मेन की देखरेख सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन करेगा वहीं जेईई एडवांस का प्रबंधन आईआईटी के हाथ में होता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिला जेईई की मुख्य परीक्षा को आधार मानकर किया जाता है। इतना ही नहीं डीम्ड विश्वविद्यालय भी एक दायरा तय करके जेईई मुख्य परीक्षा के परिणाम का इस्तेमाल अपने यहां दाखिला देने के लिए कर सकते हैं।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-आयुष पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News