भोपाल

आज श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

santosh paliwal
आज श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
आज श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। श्री चारभुजाजी मेवाड़ मंडल भोपाल के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजाजी मेवाड़ मंडल भोपाल के तत्वाधान में आज से दो दिवसीय आयोजन श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
श्री चारभुजाजी मेवाड़ मंडल भोपाल का 42 वाँ स्थापना दिवस वर्ष-2017 मध्यप्रदेश शासन राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री रामदयाल प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के मुख्य आतिथ्य एवं समाज अतिथियों के बीच में भव्य आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शहरों से समाजबंधुओं के आने की संभावना भी है।

आज के आयोजन इस प्रकार से

आज दोपहर 3 बजे से ठाकुर जी की शोभायात्रा निकलेगी। शाम को 7 बजे प्रतिभा सम्मान एवं समाजसेवियों का सम्मान होगा। रात्रि 8 बजे भजन संध्या की प्रस्तृति एवं रात्रि 9 बजे से भोजन प्रसादी सहित कई आयोजन होगे। श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर आज 31 जनवरी, 2017 को श्री चारभुजानाथ जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जहां ठाकुर जी भव्य षोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात् मंदिर परिसर में प्रतिभावान बच्चों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान माननीय मंत्री जी के कर-कमलों से होगा। माँ हिंगलाज म्यूजिकल ग्रुप मजा नान्दौड़ जिला राजसमन्द द्वारा मनमोहक राजस्थानी भजनों की षानदार मनोरंजन राजस्थानी प्रस्तुति का आयोजन होगा।

कल 1 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम

दिनांक 1 फरवरी को श्री सूरज बागोरा मंडली की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ, 10 बजे सुंदर कांड का समापन (हवन), 10. 30 बजे महाआरती, 11 बजे छप्पनभोग (श्री गणेषलाल पुरोहित-घाॅयला), राजभोग एवं महाआरती दोपहर 12.15 बजे मंदिर जीर्णोद्ववार हेतु भूमि पूजन तथा दोपहर 12.30 से 4 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।

आप सभी का मिल रहा है सहयोेग

श्री चारभुजा मंदिर में स्थापना दिवस मंढला संयोजक सर्वश्री गणेशलाल पुरोहित, उमाशंकर जोशी, राजेन्द्र व्यास, प्रकाश व्होरा, देवसिंह चुण्डावत, मनोज गुर्जर, कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीगण में सर्वश्री राकेश जोशी, धर्मेन्द्र दवे, मांगीलाल श्र्मा, देवीलाल जोशी, रमेश टपरावत, किशनलाल बागोरा, रमेश पुरोहित, सलाहकार समिति में सर्वश्री पंडित शंकरलाल पुरोहित, डाॅ. जी.आर.पुरोहित, लक्ष्मीनारायण बाागोरा, देवीलाल जोशी, कैलाश पुरोहित, शिवलाल उपाध्याय, मांगीलाल जोशी, मांगीलाल व्यास, मीडिया की भूमिका में बालकिशन जोशी, दिनेश दवे का लगातार सहयोगे बना हुआ है सफल आयोजन को लेकर सभी सहयोगियों का दिन रात मेहनत के कारण आज आयोजन तय तिथि पर हो रहे है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संतोष पालीवाल 

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News