आमेट

सुअरों के आंतक से प्रशासन बेखबर-मौज मस्ती करने के लिए लेते है पगार

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
सुअरों के आंतक से प्रशासन बेखबर-मौज मस्ती करने के लिए लेते है पगार
सुअरों के आंतक से प्रशासन बेखबर-मौज मस्ती करने के लिए लेते है पगार

● एसडीएम को सौपा ज्ञापन-सुअरों ने बालिका को काटकर किया लहुलूहान

आमेट। नगरपालिका क्षेत्र आमेट मे विचरण कर आंतक फैला रहे आवारा सुअरों को शीघ्रता शीघ्र पकडने की मांग को लेकर नगर के ग्रामीणों ने एसडीएम कालुराम खोड को एक ज्ञापन सौंपक चेतावनी दी। पार्षद दिनेश लक्षकार, गोकुलसिंह, प्रकाशनाथ, आजाद शाह, रमेश चंद सोनी, राहूल सोनी, कमलेश, मुकेश, कैलाश आदि बडी संख्या में नगर के वाडं संख्या 4 व 20 के वांशिदो ने एसडीएम कालुराम खौड को दिये ज्ञापन में अवगत करवाया की पालिका क्षेत्र के वाडं संख्या 4 व 20 में बडी संख्या में आवारा सुअर विचरण करते रहते है। तथा यह आये दिन कुछ न कुछ घटनाओं को अंजाम देते रहते है। कल भी वाडं सं. 4 में नदी दरवाजा निवासी मुकेश प्रजापत की पुत्री उसके घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक दो-तीन सुअरोँ ने उसको काट दिया ओर घसीटते हुए नाली में डाल दिया। तथा आंख. हाथ एवं पैरो को काट देने से उसकी पुत्री लहूलुहान हो गई। घटना के तत्काल बाद वार्डवासी मौके पर एकत्रित होकर बालिका को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर लेकर गये, जहां प्राथमिक उपचार हुआ। ज्ञापन में बताया की घरों के दरवाजे भी हर समय बंद रखने पडते है। वर्ना यह सुअर घरों मे घुसकर राशन के सामानों को खराब कर देते है ओर सडक पर लाकर इधर उधर बिखेर देते है। ज्ञापन में आवारा सुअरों को शीघ्रता शीघ्र पकडवा कर मोहल्ले वासियों को राहत दिलवाई जाये।
गौरतलब है कि आमेट पालिका क्षेत्र मे सुअरों का आंतक पिछले काफी समय से बना हुआ। तथा नगरवासी समय-समय पर नगर में विचरण करने वाले आवारा सुअरों को पकडने की मांग भी करते आ रहे है। उसके बावजूद भी नगरवासियों को कोई राहत नही मिल सकी है। ऐसा लगता है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका के सरकारी कर्मचारी कान में रूई डाल कर बैठ जाते है, ऐसा लगता है कि आफिस में केवल मौज मस्ती करने के लिए पगार लेते है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News