आमेट

कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ-नहीं हुए कांग्रेसी एक

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ-नहीं हुए कांग्रेसी एक
कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ-नहीं हुए कांग्रेसी एक

आमेट। आमेट-कुभंलगढ विधानसभा क्षेत्र में विगत कुछ समय से गुटों में बंटी कांग्रेस के कार्यकत्ताओ ने आधे-अधुरे मन से एक जाजम पर बैठकर नगर के एसबीआई बैक के समीप राजसमंद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश किसान उपाध्यक्ष दिलीपसिंह राव, पूर्व जिला उपप्रमुख मदनलाल गुर्जर, पूर्व विधायक गणेशसिह परमार, सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, आमेट ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक, पूर्व अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, नगर अध्यक्ष शब्बीर बौहरा, पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रदीपसिंह राठौड, वरिष्ठ नेता दामोदर बागोरा, ज्ञानेन्द्र सिह, भारत भूषण त्रिवेदी, भभूतसिह कितावत, बंशीदास, गाईडसिह, सद्भभावना कांग्रेस संभाग अध्यक्ष प्रकाश खटीक, जिलाध्यक्ष घनश्याम सिह पंवार, नगर अध्यक्ष आजाद शाह, हाजी अब्दुल वहीद, हाजी मीरू खांन मंसुरी, पार्षद नारूलाल रेगर, सुरेश टेलर, नरेन्द्र प्रजापत, लाडूनाथ, घनश्याम शर्मा, रमेश कुमावत, सलीम शोरघर, अल्लानूर रंगसाज सहित बडी संख्या में पाटीं कार्यकत्र्ता मौजूद थे। बैठक के दौरान सभी वक्ताओ ने कार्यकत्ताओ को एक जूटकर होकर आगामी लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर पाटीं प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक मतदान करवा विजयी बनवाने का आव्हान किया।

?  नही दिख रही कहीं चुनावी रंगत...

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 5 दिन शेष बचे है, परन्तु भाजपा व कांग्रेस दोनो दलो की क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की प्रचार-प्रसार की सामग्री पोस्टर, बैनर, होल्डिंग, झंडिये, नजर नहीं आ रही है। प्रचार-प्रसार व चुनावी रंगत के अभाव मंे क्षेत्र का मतदाता भी खामोश है। हालांकि भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों के प्रत्याशीयो द्रारा आमेट नगर व दैहात क्षेत्र मंे नुक्कड सभाओं, रोड शो के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। फिर भी रंगत कहीं जम नहीं पा रहीं है। कांग्रेस का शासन को होने के बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एकता दिखाई नहीं दे रही है। हर कार्यकर्ता के पास एक नेता का खेमा नजर आता है, इसीलिए कारण कार्यकर्ता कम नेताओं की फौज ज्यादा होने से कांग्रेस में काम करने वालों की कमी होने के कारण पिछला लोकसभा के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था, अभी कांग्रेस के पास अच्छा मौका है पर आपसी खींचतान इतनी है कि काका साहब भी परेशान हो गए नेताओं के नाम पर।
▪ पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee, Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News