आमेट

आमेट क्षेत्र में शांतिपूर्ण 64.78 प्रतिशत हुआ मतदान

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट क्षेत्र में शांतिपूर्ण 64.78 प्रतिशत हुआ मतदान
आमेट क्षेत्र में शांतिपूर्ण 64.78 प्रतिशत हुआ मतदान

● आगरिया में विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड ने अपनी माताजी, पत्नी व पुत्रवधू के साथ किया मतदान

आमेट। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आमेट क्षेत्र में भारी पुलिस जाब्ते के बीच आमेट ब्लॉक व नगरीय क्षेत्र के समस्त 103 बूथो पर शाम को मतदान समाप्ति तक 64.78 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए। मतदान को लेकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मत बूथो पर सुबह से ही मतदान करने वाले मतदाताओं की लंबी कतारे लगना शुरु हो गई थी।

विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड ने ग्राम आगरिया स्थित राजकीय आदंश माध्यमिक विधालय के बूथ नं. 53 पर अपनी माताजी श्रीमती पारस कंवर, पत्नी कृष्णा कंवर, पुत्रवधु नवनिधी के साथ पहुंच कर मतदान किया। इसी प्रकार नगर के राजकीय मित्र मंडल सिनियर माध्यमिक के अलावा, सेलागुडा, आईडाणा, जिलोला, जेतपुरा, माकरडा, भादला, सरदारगढ, लिकी, राछेटी आदि ग्राम पंचायतों के विभिन्न बूथो पर सुबह से ही मतदाताओ की लंबी-लंबी लाईने लगना शुष् हो गई थी। मतदान सुबह से लेकर शाम को मतदान समाप्ति तक चली। आगरिया के राउमावि के बूथ नं. 53 पर 101 वर्षीय लक्ष्मीबाई प्रजापत ने मतदान किया। सहायक चुनाव निर्वाचन रजिस्टीकरण अधिकारी किशनलाल मीणा ने पालीवाल वाणी को बताया की आमेट क्षेत्र में चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुए। आमेट नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के कुल 103 बूथों पर शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने तक कुल 92628 मतदाताओं में से 60046 मतदाताओं ने मतदान किया। जो 64.78 प्रतिशत रहा। क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान गादरोला के बूथ न. 36 पर 78.89 प्रतिशत तथा सबसें कम गांव टणका के बूथ नं 8 पर 53.36 प्रतिशत हुआ।

● भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया खुब जोर

अधिकाधिक मतदान को लेकर सुबह से ही भाजपा व कांग्रेस दोनो पाटींयो के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने साथ लाकर मतदान करवाते हुए नजर आये। गर्मी के चलते भी मतदाताओं ने मतदान करने में काफी रूचि दिखाई, इसका श्रेय भी चुनाव अधिकारी का जाता है।

● 50 हजार के रिकार्ड मतो से आमेट-कुभंलगढ क्षेत्र से भाजपा जीतेगी-राठौड

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने गृहक्षेत्र आगरिया मे बूथ नं. 53 पर मतदान करने के बाद विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड ने पालीवाल वाणी को बताया की चुनाव को लेकर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ जनता काफी उत्साह देखा गया। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी लाखो मतो से विजयी होगी। तथा आमेट-कुभंलगढ विधानसभा क्षेत्र से भी कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते 50 हजार के रिकॉर्ड मतो से भाजपा प्रत्याशी विजयी रहेगी। भाजपा लगातार दुसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

● गर्मी के साथ-साथ बढता रहा मत प्रतिशत

चुनाव को लेकर आमेट नगर व दैहात क्षेत्र के समस्त 103 बूथों पर सुबह से ही मतदान करने वाले मतदाताओं की मतदान स्थल पर कतारे लगनी शुरु हो गई थी। तथा सुबह 9 बजे तक 13.40,11 बजे तक 28.91,1बजे तक 42.06,दोपहर 3 बजे तक 50.54 तथा शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने पर 64.78 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड दिनभर आमेट-कुभंलगढ क्षेत्र के मतदान बूथों पर पहुंच मतदाताओं व कार्यकत्ताओ से रूबरू होकर उनका उत्साह बढ़ते रहे। क्षेत्र मे शांतिप्रिय चुनाव संपादीत के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्टीकरण अधिकारी किशनलाल मीणा व पुलिस थाना प्रभारी पैंशावर खांन मय जाब्ते के दिनभर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। वही मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की प्रेरणा भी देते नजर आए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News