आमेट

वैदिक ज्ञान एवं संस्कार शिविर का आयोजन 21 से कसार में शुरू होगा

किशन पालीवाल
वैदिक ज्ञान एवं संस्कार शिविर का आयोजन 21 से कसार में शुरू होगा
वैदिक ज्ञान एवं संस्कार शिविर का आयोजन 21 से कसार में शुरू होगा

कसार (राज.)। सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान, कसार, चारभुजा, राजसंद, राजस्थान के पंड़ित योगेश पालीवाल, पंडित उमेश द्विवेदी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान, कसार, चारभुजा, राजसंद, राजस्थान द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 मई से 5 जून तक वैदिक ज्ञान एवं संस्कार. शिविर का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सध्या वंदन, नित्यकर्म, योग, ज्योतिष, वैदिक पूजन पद्धति, रुद्राष्टाध्यायी, दुर्गा सप्तशती, ग्रह शांति का अभ्यास एवं वैदिक संस्कारों द्वारा आत्मकल्याण एवं राष्ट्र अभ्युदय हेतु पन्द्रह दिवसीय तक अरावली की गोद में बसे कसार गांव में ज्ञान-विज्ञान. एवं वैदिक संस्कारों का अद्भुत महायोग का नजारा देखने को मिलेगा। संस्थान के महामंत्री एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी सदस्य पं. उमेश द्विवेदी के तत्वावधान में नासिक, बनारस के वैदिक विद्वानों द्वारा यह ज्ञान-यज्ञ संपन्न होगा। वैदिक ज्ञान पिपासु योग्य विप्र बटुक अपना पंजीकरण संपर्क सूत्र से करवा सकते है। 

कार्यक्रम स्थल:- सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान, कसार, चारभुजा, राजसमंद, राजस्थान

सम्पर्क सूत्र:- 

राजसमंद:- पं. जितेन्द्र शर्मा- 09414473275, हितेश द्विवेदी- 07737417771, आमेट- पं. देवप्रकाश पालीवाल- 09460574625, पं. गोविन्द. पालीवाल- 09928408627, पं. भरत पानेरी- 09928452651, उदयपुर एवं आमेट- पं. योगेश पालीवाल- 09413423594, रेलमंगरा- पं. प्रशांत शर्मा- 09929088387 खांखला-पं.नीलेश व्यास- 09462500142

पालीवाल वाणी ब्यूरो- किशन पालीवाल

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...


whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News